पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा इनाम, यहां करना होगा आवेदन, देखें

ख़बरें अभी तक। हरियाणा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा वर्ष 2016-17 के लिए जूनियर व सब जूनियर श्रेणी तथा वर्ष 2017-2018, 2018-2019 की खेल उपलब्धियों के लिए सीनियर, जूनियर व सब जूनियर श्रेणी के राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार प्राप्त करने हेतू खिलाडिय़ों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह आवेदन पत्र विभागीय वैबसाईट  http://haryanasports.gov.in/    पर उपलब्ध है, जिसकी अंतिम तिथि 12 फरवरी, 2019 है।
खिलाड़ी द्वारा प्रत्येक वर्ष के लिए अलग आवेदन किया जाना है और आवेदन पत्र प्रस्तुत करने वाले खिलाडिय़ों को पावती दी जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016-17 के लिए यदि किसी जूनियर अथवा सब-जूनियर खिलाड़ी द्वारा सीनियर श्रेणी में पदक अर्जित करने पर नकद ईनाम पहले ले लिया गया है, तो ऐसे खिलाडिय़ों को उनकी जूनियर अथवा सब-जूनियर श्रेणी के लिए पोलिसी अनुसार 50 प्रतिशत ईनाम राशि ही दी जानी है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक खिलाड़ी द्वारा बैंक खाता नंबर व आईएफएससी कोड भी देना अनिवार्य है। अंतिम तिथि के बाद किसी भी खिलाड़ी का आवेदन पत्र स्वीकृत नहीं किया जाएगा।