हिमाचल सरकार नें विभिन्न विभागों में भर्तियों पर लगी रोक

ख़बरें अभी तक। हिमाचल सरकार ने विभिन्न विभागों में होने वाली नई भर्तियों पर रोक लगा दी है। यह भर्तियां तब तक रोकी जाएगी जब तक गरीब सवर्णों को नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण की रणनिति तैयार नहीं कर ली जाती है। सरकार की तरफ से सभी विभागों को इस विषय में दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक आरक्षण की रणनीति तैयार करने के बाद नई गाइडलाइन के आधार पर भर्तियां की जाएगी।

आपको बता दें कि इसके अलावा यह भी विचार किया जा रहा है कि इस आरक्षण व्यवस्था को पार्ट टाइम, दिहाड़ीदार, कांट्रेक्ट प्रक्रिया के तहत हो रही भर्तियों में लागू किया जाए या फिर सिर्फ कांट्रेक्ट भर्तियों पर ही यह व्यवस्था लागू की जाए। बता दें कि सरकार आठ फीसदी गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) कोटे में दो प्रतिशत बढ़ाने या अलग से दस फीसदी लागू करने पर भी विचार कर रही हैं। सरकार का कहना है कि केंद्र से भी विस्तृत गाइडलाइन आने का इंतजार किया जा रहा है। आपको बता दें कि जिन भर्ती प्रक्रियाओं का रिजल्ट बन रहा है  उन पर रोक नहीं लगाई जाएगी।