INLD ने बुलाई कार्यकारिणी की बैठक, चुनावों को लेकर होगा मंथन

ख़बरें अभी तक। जींद उपचुनाव में हार और आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर इनेलो ने अब कमर कस ली है। इनेलो ने छह फरवरी को पंचकूला में इनेलो कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने सिरसा में यह जानकारी दी।

अभय सिंह चौटाला ने बताया कि आगामी छह फरवरी को इनेलो कार्यकारिणी की बैठक होगी। जिसमें आगामी चुनावों को लेकर चर्चा की जाएगी। वहीं अन्य कई मुद्दों पर भी मंथन होगा।

इस दौरान अभय चौटाला ने बजट को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होने कहा कि अंतरिम बजट में किसानों के साथ भद्दा मजाक किया गया है। जबकि पूंजीपतियों और उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया गया है।

अभय चौटाला ने 27 फरवरी को विधानसभा भंग किये जाने की चर्चा पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होने कहा कि भाजपा लोगों को भ्रमित कर रही है। उन्होने बताया कि इनेलो लोकसभा और विधानसभा चुनाव के एक साथ होने पर भी तैयार है।