कैबिनट बैठक के बाद बोले सीएम: केंद्रीय बजट की कमियों को अपने बजट में करेंगे पूरा

ख़बरें अभी तक: राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में वित्त वर्ष 2018-19 के अनुपूरक बजट का खाका खींच गया है। राज्य सचिवालय में हुई इस बैठक में चार फरवरी से शुरु होने जा रहे बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर भी मुहर लगाई गई। इसके अलावा गोजातीय पशुओं की गुणवत्ता, प्रजनन में सुधार, गोजातीय वीर्य उत्पादन के लिए गोजातीय प्रजनन बैल के उपयोग, प्रसंस्करण, भंडारण व बिक्री के लिए हिमाचल प्रदेश बोवाइन ब्रीडिंग बिल 2019 प्रस्तुत करने की स्वीकृति दी।

इस विधेयक को बजट सत्र के दौरान विधानसभा में रखा जाएगा। अगर हिमाचल बोवाइन ब्रीडिंग एक्ट लागू होता है तो पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान निजी क्षेत्र में नही किया जा सकेगा। इसके अलावा भी महत्वपूर्ण मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा हुई। कैबिनेट मीटिंग के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में सीएम जयराम ने कहा कि बजट सत्र में कई महत्वपूर्ण बिल लाए जाएंगे। उन बिलों पर भी चर्चा की गई। केंद्र सरकार के अंतरिम बजट की प्रंशसा करते हुए सीएम ने कहा कि बजट सराहनीय है और जो चीजें केंद्र के बजट में हिमाचल के लोगों को नहीं मिल पाई हैं, उन्हें हिमाचल के बजट में पूरा किया जाएगा।