आधे चेहरे वाली लड़की को डाक्टर ने बना दिया ऐसा, आप भी देखें

खबरें अभी तक। किसी ने सही कहा हैं. डॉक्टर भगवान का दूसरा नाम होता हैं.जब जिन्दगी जीने की आस खत्म हो जाती हैं.तब डॉक्टर उस शख्स की जिन्दगी बचा कर उसे नई जिन्दगी देते हैं आपको बता दें,हमारे समाज में डॉक्टर को भगवान को दूसरा स्वरूप माना जाता है. दुनिया में कई ऐसे कई बच्चें जन्म लेते है जो शारीरिक विकृतियों होता है. सर्जरी की मदद से डॉक्टर उन्हें नया जीवन देते है. एक ऐसा ही मामला स्लोवाकिया से सामने आया है. यहां 30 वर्षीय इवांका डेंसिसोवा गोल्डेनहेर सिंड्रोम से पीडित हैं. आपको बता दें कि यह जन्मजात बीमारी है. इस बीमारी में चेहरे के कई अंग पूरी तरह विकसित नहीं हो पाते है और चेहरा अधूरा रह जाता है. इंवाका के साथ भी कुछ ऐसा ही है.

आपको यह जानकार हैरानी होगी कि वह पिछले 30 सालों से आधे चेहरे के साथ अपनी जिंदगी गुजार रही हैं. कई बार उनके मन ही मन में आत्महत्या करने का ख्याल भी आया, लेकिन इवांका ने हिम्मत नहीं हारी. इवांका अपनी कमजोरी को दुनिया से छुपाकर अपने जीवन के 30 साल गुजार लिए.

इवांका अब चाहती हैं कि अपने चेहरे को सही आकार दिया जाए. इसके लिए उन्होंने अमेरिका में सर्जरी करवाई. अब उनकी एक सर्जरी सितंबर में होनी है.जिसके बाद इवांका का चेहरा भी पूरी तरह से बदल जाएगा.