अमरीकी बाजार में तेजी, डॉव जोंस पहली बार 26,000 के पार

खबरें अभी तक। अमेरिकी डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मिला-जुला रुख रहा. न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में यूरो बीते सत्र के 1.2272 डॉलर के मुकाबले 1.2224 डॉलर घट गया. वहीं, ब्रिटिश पाउंड में बीते सत्र में 1.3797 डॉलर के मुकाबले 1.3872 डॉलर की मजबूती रही.

डॉलर के मुकाबले ऑस्ट्रेलियाई डॉलर भी 0.7963 से बढ़कर 0.8003 हो गया.डॉलर सूचकांक बीते कारोबार में 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 90.424 पर रहा.अमेरिकी शेयर बुधवार को तेजी के साथ बंद हुए. डॉव जोंस पहली बार 26,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया. उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों से बाजार को बल मिला.

डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में 322.79 अंकों यानी 1.25 फीसदी की तेजी के साथ 26,115.65 पर बंद हुआ.एसएंडपी 500 सूचकांक 26.14 अंकों यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 2,802.56 पर बंद हुआ.नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 74.59 अंकों यानी 1.03 फीसदी की मजबूती के साथ 7,298.28 पर बंद हुआ.