मोदी सरकार का बजट मध्यम वर्ग पर बड़ा दांव

ख़बरें अभी तक: सरकार का अंतरिम बजट मोदी का मध्यम वर्ग पर बड़ा दाव माना जा रहा है। खासतौर से मध्य वर्ग और छोटे किसानों को सीधी नकद राशि के सियासी दांव से सरकार ने 15 करोड़ लोगों को एक साथ साधने की कोशिश की है। सरकार के नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसलों का सबसे ज्यादा नकारात्मक असर देश की आम जनता पर पड़ा है।

इसीलिए मोदी का ये बजट मध्यम वर्ग पर दाव माना जा रहा है जिसके जरिए  किसानों, महिलाओं और गरीबों को लुभाने का प्रयास किया गया है। हालांकि विपक्ष इस बजट को महज जुमलेबाजी करार दे रहा है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये बजट आगामी लोकसभा चुनाव में क्या भूमिका तय करेगा।