दक्षिण जम्मू में बर्फिले तुफान से तबाही, एक की मौत

 

खबरें अभी तक। दक्षिण कश्मीर के अंनतनाग जिले के आरू में मार्ग से बर्फ हटाने के काम के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक के लापता होने की खबर है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि लापता लोगों को बचाने के लिए बचाव दल और मशीनरी को बचाव काम में लगाया गया है. बताया जा रहा है कि पिछले एक महिने के दौरान जम्मू कश्मीर में अलग-अलग जगहों पर आए बर्फीले तूफान में कम से कम 15 लोगों की जान गई है जबकि कुछ लोग घायल भी हुए हैं.

आपको बता दें कि इस साल की शुरूआत में 18 जनवरी को लद्दाख क्षेत्र के लेह में खारदुंगला दर्रा में एक हिमस्खलन में 10 लोगों की मौत हो गई थी. दो ट्रक लद्दाख क्षेत्र के खारदुंगला में यात्रा कर रहे थे, हिमस्खलन की चपेट में आने से दोनों ट्रक लापता हो गए जिसके बाद में लापता लोगों में से 9 शवों को निकाला गया था. उनमें से एक व्यक्ति अभी भी लापता है जिसके बचने की संभावनाएं कम ही है.