राम मंदिर निर्माण को लेकर अयोध्या कूच के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद

ख़बरें अभी तक। 21 फरवरी के राम मंदिर निर्माण को लेकर अयोध्या कूच के खिलाफ है विश्व हिंदू परिषद। विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा कि अयोध्या कूच से राम मंदिर निर्माण के रास्ते में अवरोध उत्पन्न करने का प्रयास होगा।

उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास बार-बार नहीं होता है। शिलान्यास एक बार हो चुका है और इसका शिलान्यास दलित समाज के कामेश्वर चौपाल ने ही किया था। अब अयोध्या में राम मंदिर के लिए शिलान्यास की कोई जरूरत नहीं है। अयोध्या कूच केवल राम मंदिर निर्माण के रास्ते में रोड़ा ही अटकाएगा।

शरद शर्मा ने कहा कि प्रयागराज में हो रहे विश्व हिंदू परिषद धर्मसंसद में संत जो निर्णय लेंगे उसका पालन किया जाएगा लेकिन इस तरह से अयोध्या कूच का ऐलान ठीक नहीं है। दरअसल 30 जनवरी को प्रयागराज में द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने 21 फरवरी को अयोध्या कूच कर मंदिर का शिलान्यास करने का ऐलान किया है जिसके बाद तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।