राजस्थान: नगरपालिका बैठक में आपस में भिड़े बीजेपी पार्षद जमकर चले लात-घूंसे

ख़बरें अभी तक। राजस्थान की शिवगंज नगर पालिका की बजट बैठक के दौरान विकास कार्यों को लेकर बीजेपी पार्षद आपस में ही उलझ गए। मामला इतना बड़ गया कि पार्षद एक- दूसरे के साथ मारपीट पर उतारु हो गए और जमकर लात-घूंसे चले। जिसमें एक बुर्जग पार्षद बूरी तरह से घायल हो गए। वार्डों में विकास कार्यों न होने को लेकर बीजेपी पार्षदों की आपस में बहस बाजी शुरु हुई थी बहस इतनी बड़ गई कि एक दूसरे के साथ मारपीट शुरु हो गई।

लड़ाई के दौरान एक बुजुर्ग पार्षद लक्ष्मण परिहर ने इस लड़ाई का विरोध किया तभी अशोक कुमार कुमावत और रमेश कुमार सोनी ने  उन पर कुर्सी फेंक दी जिससे वो घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हंगामे के चलते मेयर कंचन सोलंकी ने बैठक को स्थगित कर दिया। पुलिस ने दोनों हमलावारों पर मामला दर्ज कर लिया है।