डलहौजी में भी महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर किया गया याद

ख़बरें अभी तक। हिमाचल के डलहौजी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया गया। गाँधी चौक में प्रशासनिक स्तर पर हुए इस कार्यक्रम में उनकी पुण्यतिथि सद्भावना व शहीदी दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर एसडीएम डलहौजी डॉ. मुरारी लाल सहित तहसीलदार बलदेव सरोआ सहित स्थानीय लोगों ने गाँधी जी की प्रतिमा के समक्ष अगरबत्ती जलाकर व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान सामूहिक रूप से 2 मिनट का मौन भी रखा। डॉ. मुरारी लाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कहा कि हमें अपने उन शहीदों के आदर्शों को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए जिन्होंने इस राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

गांधी के दर्शन आज पूरी दुनिया के लिए एक आदर्श है। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की सोच और उनके विचार हमारे लिए हमेशा से प्रेरणादायक रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह उन्होंने आहिंसा के पथ पर चलकर देश को आज़ादी दिलाई वह वास्तव में पूरे विश्व की अचम्भित करता है। ऐसी महान विभूति को पुष्पांजली अर्पित कर हम स्वयं को धन्य समझते है। पूरा राष्ट्र उनकी आहिंसावादी विचार धारा को नमन कर रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की तरह हमें भी सच्चाई और अहिंसा के रास्ते पर चलने और चारों ओर शांति व सद्भाव का वातावरण बनाने व राष्ट्र की उन्नति के लिए स्वयं को समर्पित करने की प्रेरणा लेनी चाहिए।