सोशल मीडिया पर तेंदुलकर का झूठा बयान वायरल, नरेंद्र मोदी के खिलाफ नहीं लड़ेंगे चुनाव

ख़बरें अभी तक। सचिन तेंदुलकर का इन दिनों एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस पोस्ट में लिखा गया है कि ‘मॉस्टर ब्लासटर’ सचिन तेंदुलकर ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से दबाव भी दिया जाए फिर भी नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन इस पोस्ट पर इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पूरी तरह से झूठा करार दिया है। तेंदुलकर के इस बयान का दावा करते हुए ये पोस्ट फेसबुक पेज ‘सोशल तमाशा’ पर शेयर की किया गया है। इसी पोस्ट को पिछले साल जुलाई में ‘जय मोदीराज’ फेसबुक पेज पर भी शेयर किया गया था।

इन दोनों इस पोस्ट को 6,500 से ज्यादा शेयर मिल चुके हैं। दोनों पेजों को मिलाकर 19 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।आपको बता दें कि बोहत से ऐसे यूजर्स हैं जिन्होंने तेंदुलकर के इस फैसले की प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘सच्चा राष्ट्रवादी’ बताया है। लेकिन कहीं भी कोई भी ऐसी मीडिया रिपोर्ट नहीं है जिसमें सचिन तेंदुलकर के ऐसे किसी बयान के बारे में कहा गया हो। आपको बता दें कि सचिन देश के पहले ऐसे क्रिकेटर है जिन्हें यूपीए सरकार ने राज्यसभा के लिए मनोनित किया था।