उत्तराखंड लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी को बुलाने की कवायद जारी

ख़बरें अभी तक। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले उत्तराखंड बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाने की कवायद में जुटी गई है। प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे को लेकर संभावना है लेकिन अभी तक उनका कोई कार्यक्रम तय नहीं किया गया है। आपको बता दें कि टिहरी और हरिद्वार लोकसभा के त्रिशक्ति सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सम्बोधित करेंगे। इसके अलावा नैनीताल लोकसभा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, पौड़ी में यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, अल्मोड़ा में त्रिशक्ति सम्मेलन को केंद्रीय मंत्री वीके सिंह सम्बोधित करेंगे।

बीजेपी प्रवक्ता देवेंद्र भसीन ने पीएम के दौरे को लेकर कहा की उत्तराखंड बीजेपी की पूरी कोशिश है कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक दौरा यहां तय किया जाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां एक बार चुनाव से पहले जरूर आएं। हरिद्वार और टिहरी लोकसभा क्षेत्रों के त्रिशक्ति सम्मेलन देहरादून में होना है जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शामिल होंगे। बाकी की 3 लोकसभा सीटों में त्रिशक्ति सम्मेलन को लेकर तैयारियां की जा रही है। लेकिन इसके लिए भी अंतिम तारीख तय नहीं है। हरिद्वार और टिहरी का सम्मेलन 2 फरवरी को देहरादून में होगा।