पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की हालत में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी

ख़बरें अभी तक। हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को रविवार शाम के समय आईजीएमसी में भर्ती किया गया था। अचानक वीरभद्र सिंह को सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से उन्हें आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया था। रविवार को उनके सभी टेस्ट बिल्कुल सही थे। सोमवार को एमएस डॉ. जनक राज ने उनका स्वाइन फ्लू टेस्ट किया जिसमें उन्हें स्वाइन फ्लू  की पुष्टि की गई थी।

उनकी स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई थी। डॉक्टरों ने जानकारी देते हुए कहा है कि अब उनकी हालत में काफी सुधार हो चुका है। उनकी सेहत में सुधार होने से उन्हें आज शाम करीब छह बजे के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) से छुट्टी दे दी गई है। आपको बता दें कि आईजीएसी अस्पताल में अब तक 23 मामले स्वाइन फ्लू के आ चुके हैं, जिनमेंसे 4 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।