उत्तराखंड में आयुष विभाग की नई पहल, अंतर्राष्टीय आयुर्वेदिक शोध संस्थान का करेंगे निर्माण

ख़बरें अभी तक। उत्तराखंड में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए आयुष विभाग ने एक नई पहल की है दरअसल उत्तराखंड के कोटद्वार में अंतर्राष्टीय आयुर्वेदिक शोध संस्थान का निर्माण होने जा रहा है जहां आयुर्वेद के क्षेत्र में उत्पादन, शोध और विपणन को बढ़ावा दिया जाएगा। आज विधानसभा में आयुष मंत्री हरक सिंह रावत की उपस्थिति में  उत्तराखंड आयुष विभाग, केंद्रीय आयुर्वेद विज्ञान  अनुसंधान संस्थान और आयुर्वेद विश्वविद्यालय के बीच एमओयू साइन किया गया।

इस दौरान आयुष, मंत्री हरक सिंह रावत और केंद्रीय आयुर्वेद विज्ञान अनुसंधान संस्थान के सभी अधिकारी मौजूद रहे। आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि आयुर्वेद का चिकित्सा के रूप में हजारों सालों से इस्तेमाल होता रहा है। भारतीय चिकित्सा पद्धति विश्व विख्यात रही है। इसी लिए केंद्र सरकार उत्तराखण्ड में अंतर्राष्टीय आयुर्वेदिक शोध संस्थान का निर्माण का निर्णय लिया है हरक सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने शोध संस्थान के निर्माण के लिए 12 सौ से अधिक नाली भूमि विश्वविद्यालय को दे दी है जहाँ जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।