जींद उपचुनाव: 2 बजे तक हुआ 50% मतदान

ख़बरें अभी तक। जींद उपचुनाव में मतदाताओं में दिख रहा है उत्साह, मतदान के लिए मतदान केन्द्रों लग रही है भीड़। 2 बजे तक हुआ 50 प्रतिशत मतदान। जिले के इक्वस में 53% मतदान हुआ. कुल 2128 पड़े वोट। एसडीएम वीरेंद्र सहरावत ने कहा कि सभी बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है.

सुरजेवाला ने इलेक्शन कमिशन को ई-मेल कर जेजेपी के सिंबल का दुरुपयोग करने की शिकायत की। शिकायत में कहा, जेजेपी कार्यकर्ता, मतदाताओं को कप-प्लेट में चाय दे रहे। आपको बता दें कि जेजेपी समर्थित प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला का सिंबल कप-प्लेट है। एसएसपी अश्विन शैणवी खुद बूथ-नंबर 66 पर पहुंचे। वोटर्स  का आरोप है कि मतदान अधिकारी जानबूझकर नहीं डलवा  रहे  वोट।