सुरक्षा के लिहाज से 24 सेक्टर्स में बंटा जींद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कंपनियां तैनात

ख़बरें अभी तक। जींद उपचुनाव जहां सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए अहम है. वहीं प्रशासन के लिए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना भी कड़ी चुनौती है. पुलिस और जिला प्रशासन ने पूरे शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर बनाई हुई है.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. सुरक्षा के लिए लगभग तीन हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि जींद विधानसभा क्षेत्र को 24 सेक्टर्स में बांटा गया है और सुरक्षा इंतजाम पर नजर रखने के लिए छह पुलिस उपाधीक्षकों को प्रभारी बनाया गया है. इस उपचुनाव की मतगणना 31 जनवरी को की जायेगी.

 

इस उपचुनाव में दो महिला उम्मीदवारों सहित 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसमें सत्तारूढ़ भाजपा के डा. कृष्णलाल मिढ़ा, कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला और इनेलो के उम्मेद सिंह शामिल हैं. इसके अलावा सांसद दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय सिंह चौटाला भी चुनाव मैदान में हैं.