लाहौल घाटी में भारी बर्फबारी के बाद लोगों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना, दूरसंचार व सड़क मार्ग ठप्प

ख़बरें अभी तक। लाहौल घाटी में  बर्फबारी का सिलसिला तो फिलहाल थम गया है। लेकिन लोगों की समस्याओं में कोई कमी नही आई है। घाटी के लोगों को कई तरह की दिक्कतों ने घेर लिया है। तिनन,सिस्सू,तिन्दी,योचे समेत दर्जनों गांव में बिजली,टेलीफोन,इंटरनेट बंद हो गया है। पट्टन व तोद घाटी में दो से तीन फीट बर्फ होने से वाहनों की आवाजाही तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

वहीं तिनन घाटी के जगह जगह हिमस्ख्लन होने से तांदी कोकसर सडक मार्ग अवरूद्ध हो गया है। हालांकि सीमा सडक संगठन 70 आरसीसी ग्रेफ ने सितंगरी से तांदी पुल तक का सडक मार्ग से बर्फ हटा दिया है, तथा छोटे टेक्सी वाहन की आवाजाही शुरू हो गई है। पटटन ,तिनन,तिन्दी व तोद घाटी में पिछले चार दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है। लोगों को कडाके के ठंड के बीच अन्धेरी रात में अपना जीवन बसर करने को मजबूर होना पड़ रहा है।

वहीं तिंदी,तिनन व सिस्सू में बिजली आपूर्ति नही होने के कारण सभी टेलीफोन मोबाईल बंद पड़ गए है। लोगों को अपने परिजनों की खैर खबर लेने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि घाटी के किसान व बागवान काफी खुश नजर आ रहें हैं। तथा आने वाले खेतीबाडी सीजन में पर्याप्त सिचाइ्र व पेयजल होने की उम्मीद जता रहें है।