मनाली: बाहंग में लकड़ी के शेड में आग लगने से कई मजदूर परिवार हुए बेघर

ख़बरें अभी तक। मनाली के समीप बाहंग में देर रात आग लगने का मामला सामने आया है। लकड़ी के बने शेड में आग लगने से शेड के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया। वहीं, शेड में रह रहे मजदूरों ने बाहर भाग कर अपनी जान बचाई।

वहीं पुलिस ने बताया कि देर शाम उन्हें सूचना मिली कि मजदूरों के रहने के लिए बनाए गए लकड़ी के शेड में आग लग गई। सूचना मिलते ही मनाली पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि पल भर में ही सब कुछ जलकर राख हो गया।

एसडीएम मनाली रमन सिंह ने बताया कि इस आग के कारण शेड में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। शेड में मजदूरों के चार परिवार रहा करते थे जो किसी तरह अपनी जान बचा सके हैं। उन्होंने कहा कि इस आग के कारण प्रभावित परिवारों को 5 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है।

वहीं राजस्व विभाग की टीम भी नुकसान का जायजा लेने पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि सभी परिवारों को प्रशासन द्वारा राहत राशि दी जाएगी और उनके रहने के लिए भी व्यवस्था की जाएगी। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है।