उत्तराखंड और हरियाणा में भी इसी महीने लागू सवर्ण आरक्षण

ख़बरें अभी तक: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 10 प्रतिशत सवर्ण आरक्षण लागू करने के बाद अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी इसी महीने सवर्ण आरक्षण बिल सदन से पास कराकर लागू करने का संकल्प लिया है। दोनों मुख्यमंत्री सोमवार को कुंभ क्षेत्र आए थे और इसी दौरान उन्होने ये घोषणा की। कुंभ क्षेत्र में पहुंचे दोनों मुख्यमंत्रियों ने कहा कि वो सवर्ण आरक्षण को अपने-अपने प्रदेश में लागू करने की प्रक्रिया पर तेजी से काम कर रहे है और पूरी उम्मीद है कि एक सप्ताह के अंतराल में इसे लागू करने की घोषणा कर दी जाएगी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल  ने कहा कि सवर्ण आरक्षण बिल को लागू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इस पर बहुत तेजी से काम चल रहा है। किसी भी दिन इसे लागू करने की घोषणा कर दी जाएगी। इसके बाद दोनों मुख्यमंत्री कुंभ क्षेत्र में स्थापित विश्व हिंदू परिषद के शिविर में भी गए, वही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि सवर्ण आरक्षण से गरीब तबके के सवर्णों को प्रदेश में भी नौकरियों में भागेदारी करने का लाभ मिलेगा। उन्होने  कुंभ क्षेत्र में व्यवस्थाओं को लेकर योगी सरकार की तारीफ भी किया।