जींद उपचुनाव में सुरजेवाला ने कहा, जींद से पिछड़ेपन का टैग हटाने के लिए मेरा विधायक बनना जरूरी

ख़बरें अभी तक। कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सिंह सुरजेवाला लगातार अपना चुनाव प्रचार कर रहे है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि क्षेत्र से पिछड़ापन का टैग हटाने के लिए मेरा विधायक बनना जरूरी है। पिछले कई साल से यहां के विकास को ग्रहण लग गया और क्षेत्र आज प्रदेश का सबसे पिछड़ा इलाका माना जाता है, इस पिछड़ेपन को दूर मुझे पांच साल का समय चाहिए।

उन्होंने कहा कि जींद उपचुनाव मेरा नहीं है, जींद उपचुनाव कांग्रेस का भी नहीं है। यह चुनाव है गरीब की साख बचाने, यह चुनाव है उन ताकतों को धूल चटाने का है, जिन्होंने गरीबों के हकों पर डाका डालने का प्रयास किया।

बता दें कि सुरजेवाला के पक्ष में रविवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, कलायत से विधायक जयप्रकाश, किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय चेयरमैन नाना पटोले ने भी चुनाव प्रचार किया और रणदीप सिंह सुरजेवाला के लिए वोट मांगे।

.