हिमाचल प्रदेश: कर्मचारी चयन आयोग की बेबसाइट ठप्प

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के आनलाइन आवेदन अभ्यर्थियों के लिए परेशानी बने हुए है क्योंकि पिछले तीन चार दिनों से चयन आयोग की बेबसाइट ठप्प है। जिस कारण पूरे प्रदेश भर में युवा आनलाइन आवदेन के लिए भटक रहे है। चयन आयोग ने करीब दो हजार पदों के लिए आवेदन मांगे हुए है लेकिन अंतिम तिथि 22 जनवरी होने के कारण अब आवेदन करने से वंचित रहना पड़ेगा।

कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के लिए आनलाइन आवेदन के लिए सुबह से लेकर देर शाम तक युवा साइबर कैफे और लोकमित्र केन्द्रों में बैठ कर बेबसाइट चलने का इंतजार कर रहे है। लेकिन लॉगिन होने के बाद आगे बेबसाइट के काम नहीं करने से दिक्कत बन रही है।

साइबर कैफे के इंचार्ज ने बताया कि तीन चार दिनों से बेबसाइट में परेशनी चल रही है और काम नहीं हो रहा है जिस कारण आनलाइन फार्म नहीं भरे जा रहे है। उन्होंने बताया कि बेबसाइट पर काम करने के लिए रात के ढाई बजे तक इंतजार कर रहे है केवल फीस कट रही है। लेकिन फीस पेड के बाद कुछ नहीं हो रहा है।