दलित नेता चंद्रशेखर ने CM योगी को लिया आड़े हाथों

ख़बरें अभी तक। लोकसभा चुनाव जैसे –जैसे नजदीक आने वाले है वैसे –वैसे सियासी पारा चढ़ रहा है। सभी राजनीतिक पार्टियां जीत हासिल करने के लिए एड़ी – चोटी का जोर लगा रही है। वहीं दलितों के नेता भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने भीम एकता मिशन की ओर से आयोजित एक रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सीएम के लिए  गाय ज्यादा कीमती हो गई है इंसान की जान की कोई कीमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि गाय के नाम पर मुस्लिमों को मारा जा रहा है। चंद्रशेखर ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि आरक्षण आबादी के आधार पर होना चाहिए।

साथ ही उन्होंने कहा कि हमें आरक्षण नौकरी के लिए नहीं चाहिए बल्कि शासन की हिस्सेदारी के लिए आरक्षण चाहिए। इसी के साथ चंद्रशेखर ने बहुजन समाज को एक होने की अपील की और कहा कि बहुजन समाज को एकजुट होने की बहुत जरुरत है।  रैली में उपस्थित सभी लोगों को संदेश दिया कि अपने छह साल के बच्चों को संविधान पढ़ाओ ताकि आगे जाकर वो अपने हक के लिए लड़ सके। उन्होंने कहा देश में आज भी मानसिक गुलामी जारी है। इसे दूर करने का समय आ गया है। हमें इस लड़ाई को मिल कर लड़ना होगा।