माली में आतंकियों का “शांति सैनिकों पर हमला”, 10 की मौत,20 से अधिक घायल

खबरें अभी तक। साल 2012 से ही आतंकी दंश से जूझ रहा माली अफ्रीका का आठवां सबसे बड़ा देश है। वर्ष 2012 के शुरुआत में यहां इस्लामिक आतंकियों का वर्चस्व बढ़ने के बाद संयुक्त राष्ट्र की ओर से शांति मिशन की शुरुआत हुई थी। फिलहाल इस मिशन के तहत यहां 12 हजार से अधिक लोग काम कर रहे हैं।

आपको बता दें कि माली के उत्तरी इलाके में रविवार को अलकायदा से जुड़े कुछ आतंकियों ने यहां संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिकों पर हमला किया. इस हमले में 10 शांति सैनिकों की मौत हो गई जबकी 20 से अधिक घायल हो गए हैं. माली के स्थानीय लोगों के अनुसार हमलावर कार और बाइक पर सवार होकर संयुक्त राष्ट्र के कैंप के पास पहुंचे थे.

हालांकि यह भी दावा किया जा रहा है कि हमलावरों के दल में शामिल कुछ लोगों को शांति सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मार गिराया था. हमले के बाद माली में कनाडा के दूतावास ने घटना की निंदा करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। वहीं संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने भी इस हमले के बाद बयान जारी करते हुए इसे निंदनीय करार दिया है।