मेक्सिको में गैस पाइप लाइन फटने से लगी भीषण आग, 73 लोगों की मौत

ख़बरें अभी तक। मेक्सिको में शुक्रवार को एक पाइपलाइन फटने से उसमें भीषण आग लग गई। वहां फाइप फटने हो रहे रिसाव से तेल चुराने के लिए बहुत से लोग इक्ठ्ठा हो गए थे। तभी वहां अचानक आग लग गई।

हिडाल्गो के गवर्नर उमर ने बताया कि अभी तक मृतकों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है। वहीं इस विस्फोट में 74 लोग घायल हुए है। मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ने शनिवार सुबह घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा, सेना का रवैया सही है। भीड़ को अनुशासित करना आसान नहीं है।