हिमाचल: संस्कृत होगी प्रदेश की दूसरी राजभाषा कैबिनेट ने दी मंजूरी

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश की दूसरी राजभाषा संस्कृत होगी। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में संस्कृत को द्वितीय राजभाषा के रूप में अपनाने को मंजूरी मिली है। इसके अलावा कैबिनेट में सीएम जयराम ठाकुर के अलग-अलग दौरों के दौरान की घोषणाओं को भी मंजूरी दी है।

आठ स्थानों पर पीएचसी को अपग्रेड करने को फैसला भी लिया है। कुल्लू जिला के मनाली में पीडब्ल्यूडी के डिवीजन को भी मंजूरी प्रदान की है। चंबा मेडिकल कॉलेज में हिमाचल पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा कई नियमित पदों को भरने की भी स्वीकृति कैबिनेट दी है।

वहीं 14 पद प्रोफेसर, 19 पद एसोसिएट प्रोफेसर और 20 पोस्ट असिस्टेंट प्रोफेसर के सीधी भर्ती के तहत नियमित आधार पर भरे जाएंगे। इस कैबिनेट की बैठक में 66 आइटमों पर चर्चा हुई है। मंत्रिमंडल ने ज़िला सोलन की तहसील नालागढ़ के गांव भगंला में डिस्टिलरी स्थापित करने के लिए मेसर्स काला अंब डिस्टिलरी एंड ब्रूरी प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में लेटर ऑफ इंटेंट की वैद्यता अवधि को बढ़ाने तथा बीडब्ल्यूएच-2 और डी-2ए लाइसेंस देने को अनुमति प्रदान की।