नागा साधु और हठ योगी बने कुंभ मेले में आकर्षण का केन्द्र

ख़बरें अभी तक: 2019 के कुंभ मेले की भव्यता को देखने और संगम में डुबकी लगाने जहां देश-विदेश से लोग पहुंच रहे हैं, वही कुंभ मेले में आने वाले बाबा लोगों के आकर्षण का केन्द्र बने हुए है। सनातन धर्म में साधु संतों महात्माओं का अपना एक अलग महत्व है। खास करके हठ योगियों का सनातन धर्म में विशेष स्थान है। हठ योगियों की अनोखी कलाएं हमेशा से लोगों के लिए कौतुहल का विषय बनती रही है।

हठ योगियों की तरह ही नागा साधुओं के आश्चर्य जनक कृत्य और साधनाएं भी लोगों को हैरत में डाल रही है। नागा सन्यासी जो अपने एक पैर पर खड़े रहते हैं, और देश में सुख शांति समृद्धि कामना करते हैं। साथ ही पापों के नाश और धर्म की विजय के लिए अनुष्ठान करते हैं। एक नागा साधु का कहना है कि वो पिछले 9 बर्षों से एक पैर पर खड़े होकर हठयोग की साधना कर रहे है और उनकी ये साधना 2022 तक जारी रहेगी। नागा साधुओं और हठ योगियों की ऐसी हैरतअंगेज करतबें कुंभ में आने वाले श्रधालुओं को हमेशा से लुभाती है, जो योग और कला का मिला जुला संगम है।