उत्तर प्रदेश: पत्रकारों पर यूपी पुलिस के अत्यचार को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

ख़बरें अभी तक। एक तरफ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पत्रकारों पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ़ कार्यवाही करने की बात करते है। तो वहीं दूसरी ओर यूपी पुलिस पत्रकारों से अभद्रता करने से नहीं चूकती है, क्या कारण है क्या यूपी पुलिस अपने आप को प्रदेश के मुखिया से ऊपर समझती है ये बात यहां इसलिए स्पष्ट होती है क्योंकि प्रदेश में लगातार पत्रकारों के साथ बर्बरता की घटना आये दिन बढ़ती चली आ रही है। उसी को लेकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह ने आक्रोश व्याप्त किया और प्रदेश भर के जिलों की इकाइयों को सभी जगह आक्रोश व्याप्त करते हुए महामहिम के नाम ज्ञापन देने की बात कही।

आपको बता दें कुंभ मेले में टाइम्स ऑफ इंडिया के फोटो जर्नलिस्ट अनुज खन्ना के साथ पुलिस द्वारा की गई बर्बरता को लेकर आक्रोश व्याप्त है और प्रदेश अध्यक्ष के आदेश पर जगह जगह जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपे जा रहे है। उसी क्रम में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के बैनर तले अलीगढ़ जिले में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया और कुंभ मेले में पत्रकार के साथ पुलिस द्वारा की गई बर्बरता का विरोध किया और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ़ कार्यवाही की मांग की इस मौके पर प्रदेश कॉर्डिनेटर सूरजभान बघेल जिलाध्यक्ष तपन शर्मा प्रदेश सयोंजक युवा विंग ख़ालिक़ अंसारी जिला सयोंजक युवा विंग आबिद सैफ़ी मुशीर अहमद गौरव रावत फकरुद्दीन अहमद ललित भारद्वाज विकाश भारद्वाज सुनील कुमार अखिलेश कुमार गुप्ता जितेंद्र कुमार प्रदीप कुमार रहीस सर विनय माथुर कामरान मो0 यामीन नीतेश कुमार आकाश कुमार कुलदीप शर्मा बबलू खांन आदि दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।