हिमाचल में बदल रहा है मौसम का मिजाज बारिश और बर्फबारी के आसार

ख़बरें अभी तक। हिमाचल में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है। प्रदेश में शनिवार से फिर मौसम बिगड़ने के आसार हैं। सूबे के ज्यादातर क्षेत्रों में 19 से 23 फरवरी तक बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग ने 21-22 जनवरी को प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय इलाकों में  भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी कर दी है। शुक्रवार राजधानी शिमला समेत प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में दोपहर बाद से बादल छा गए। हालांकि, सुबह से धूप रहने के कारण अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार शनिवार को मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा। 20 जनवरी को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होगी। 21 और 22 जनवरी को शिमला, सोलन, मंडी, सिरमौर, कुल्लू, चंबा और

किन्नौर एवं लाहौल-स्पीति के इलाकों में भारी बर्फबारी होगी। केंद्र के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आ रहा है। पश्चिमी विक्षोभ इस बार मजबूत है।