जयराम सरकार की कैबिनेट मीटिंग शुरु 10% आरक्षण बिल पर होगा फैसला

ख़बरें अभी तक। जयराम सरकार की कैबिनेट मीटिंग सचिवालय में शुरु हो गई है। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में गरीब सवर्णों के लिए 10 फीसदी आरक्षण लागू करने के प्रस्ताव पर फैसला किया जाएगा। इसके तहत गरीब सवर्णों को शिक्षा व नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश के पीटीए शिक्षकों के मसले पर भी अहम फैसला होना है।

जानकारी के मुताबिक कैबिनेट बैठक में इनवेस्टर मीट के लिए उद्योग विभाग की अब तक की तैयारियों की भी समीक्षा होनी की संभावना है। साथ ही नर्सों के नए भर्ती और पदोन्नति नियमों को भी मंजूरी दी जा सकती है। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है।