कुल्लू: जातिगत भेदभाव के चलते युवक को बुरी तरह पीटा

ख़बरें अभी तक: जिला कुल्लू की बंजार घाटी के एक गांव में करथा मेले के दौरान विशेष जाति के लोगों के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं एसपी कुल्लू ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार सुबह से ही बंजार पुलिस की टीम गांव में डटी रही और सोशल मीडिया पर जारी वीडियो के आधार पर पीडित युवकों के बयान दर्ज किए गए।

मेले के दौरान उपस्थित देव कारकुनों से भी इस मामले को लेकर पूछताछ की गई पुलिस ने मारपीट के शिकार हुए लोगों का भी कुल्लु अस्पताल में मेडिकल करवाया है और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर केस में धाराओं को दर्ज किया गया है। गौर रहे कि करथा मेले में फागली उत्सव के दौरान युवक की गोद में देवता के फूल गिरे और गांव में कुछ लोगों ने देव आदेश के नाम पर उनके  साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।

एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इस मारपीट मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।