दिशाहीन सरकार, जिसको नही बच्चों से कोई सरोकार: बोली आशा हुड्डा

खबरें अभी तक:हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की धर्मपत्नी आशा हुड्डा भाजपा की मौजूदा सरकार की जमकर आलोचना की। आशा ने कहा कि पिछले साढ़े 4 वर्षों में सरकार ने  शिक्षा के नाम पर सिर्फ जनता को बेवकूफ बनाया है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में हर क्षेत्र में प्रगति हुई थी और वो किसी से छुपी हुई नही है। हरियाणा में भाजपा सरकार के साढ़े 4 वर्ष पूरे हो चुके है लेकिन प्रदेश में ना कोई विश्वविधालय बना, ना ही कोई मेडिकल कॉलेज। उन्होने कहा कि प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित है और युवा बेरोजगार है।

आशा हुड्डा गांव रोहड़ाई में आयोजित छात्र संघ प्रतिभा सम्मान समारोह में पत्रकारों से बात कर रही थी। यह सम्मान समारोह छात्र संघ जे चुनावों में IGU की छात्रा ज्योति के प्रधान बनने पर आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में खेल और शिक्षा के जुड़ी प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। वहीं दूसरी ओर छात्र संघ की प्रधान बनी ज्योति का कहना है कि उन्हें अपनी इस उपलब्धि पर गर्व है, कि आज उनकी जीत में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।