देश में सोने ने अपनी चमक दिखा किया ये कारनामा

खबरें अभी तक। देश में सोने का आयात गत दिसंबर में मूल्य के आधार पर 71.52 प्रतिशत बढ़कर सात महीने के उच्चतम स्तर 339.41 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया. लगातार तीन महीने की गिरावट के बाद दिसंबर में सोने का आयात बढ़ा है. इससे पहले सितंबर 2017 में इसका आयात 4.94 फीसदी, अक्टूबर में 16.14 फीसदी और नवंबर में 25.96 फीसदी घटा था.

त्योहारी और वैवाहिक मौसम के बावजूद इन महीनों में सोने का आयात कम रहना आश्चर्यजनक रहा था. कुछ विश्लेषकों का मानना है कि आयातकों ने वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) लागू होने से पहले आयात बढ़ाकर सोने का स्टॉक जमा कर लिया था और इसलिए बाद में आयात में कमी देखी गई. जी.एस.टी. में सोने पर कर की दर बढ़ाकर तीन प्रतिशत कर दी गई है.

 पिछले साल जी.एस.टी. लागू होने से पहले मई में सोने का आयात 236.45 प्रतिशत बढ़ा था और कुल आयात 495.85 करोड़ डॉलर का रहा था. उसके बाद सबसे ज्यादा 339.41 करोड़ डॉलर का आयात दिसंबर 2017 में हुआ है. यह दिसंबर 2016 के 197.88 करोड़ डॉलर की तुलना में 71.52 फीसदी अधिक है. दिसंबर में चांदी का आयात भी 105.82 प्रतिशत बढ़कर 19.73 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया. दिसंबर 2016 में यह 9.58 करोड़ डॉलर रहा था.