सोनीपत जिले के गांव कथूरा में अखिल भारतीय नरवाल खाप ने सम्मेलन में लिए कई बड़े फैसले….

 खबरें अभी तक।  कबड्डी के खिलाड़ियों के लिए जाना जाने वाला गांव कथूरा अपने आप में खेल जगत में एक बड़ी भूमिका निभा रहा है। सोनीपत के कथूरा गांव में अखिल भारतीय नरवाल खाप की तरफ से सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें नरवाल खाप की तरफ से कई बड़े फैसले लिये गए। सम्मेलन में हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड व जम्मू-कश्मीर से खाप के प्रतिनिधि पहुंचे थे।

इस सम्मेलन में शादियों में होने वाले दिखावे के खर्चे और सामाजिक कुरीतियों को लेकर काफी चर्चा हुई जिसके बाद सम्मेलन में कई बड़े फैसले सर्वसम्मति से लिए गए।

खाप सम्मेलन में सबसे बड़ा फैसला शादियों में दहेज ना लेने और देने का लिया गया वहीं शादी विवाह में शराब ना परोसने का फैसला लिया गया। इस दौरान नरवाल खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष भलेराम नरवाल ने कहा कि खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और समाज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों और वरिष्ठ अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।

नरवाल खाप में यह फैसला लिया गया है कि किसी की मृत्यु होने पर मृत्यु भोज नहीं किया जाएगा और ये पैसे किसी सामाजिक काम पर लगाए जाएंगे।

किसी विवाह समारोह में तेज आवाज में नाच गाना भी नहीं होगा।

नरवाल खाप की शादियों ने ना दहेज लेंगे और ना ही देंगे।

सगाई के समय सिर्फ एक रुपया की स्वीकार किया जाएगा।

शादियों में शराब के स्टाल भी नहीं लगाए जाएंगे।

खाप पंचायत कमजोर लोगों के बेटियों की पढाई के लिए आर्थिक सहायता करेगी।

गांव कथूरा में नरवाल खाप का भवन बनाया जाएगा।