हिमाचल: ऊना के संतोषगढ़ कस्बे में हिट एंड रन मामला

ख़बरें अभी तक। ऊना के संतोषगढ़ कस्बे में हिट एंड रन मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है। रविवार देर रात करीब 11 बजे एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर जा रहे राहगीरों और दो बाइकों को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से 9 लोग घायल हो गए जिनका नंगल पंजाब के अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे को अंजाम देने के बाद कार चालक मौका से फरार हो गया। ऊना के विधायक सतपाल रायजादा ने नंगल पहुंचकर उपचाराधीन घायलों का कुशलक्षेम जाना। वहीँ पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें कि थाना ऊना के तहत पड़ते सन्तोषगढ़ बाजार में एक तेज रफ्तारी कार ने 9 राहगीरो को रौंद डाला। घायलो को गम्भीर हालत में बीबीएमबी अस्पताल व नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। घायलो में 7 नाबालिग शामिल है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं मामले की सूचना मिलते ही विधायक सतपाल रायजादा भी बीबीएमबी अस्पताल पहुंच गए व घायलों का कुशल क्षेम जाना। यह हादसा रविवार रात करीब 11 बजे पेश आया जब लोग गुरुद्वारा साहिव संतोषगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद अपने अपने घरों को जा रहे थे। इसी दौरान एक रफ्तार कार आई और सड़क पर जा रहे राहगीरों के साथ-साथ दो बाइक सवार युवकों को भी अपनी चपेट में लिया है। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। हादसे का सीसीटीवी विडियो भी वायरल हुआ है। गाड़ी पंजाब नम्बर की बताई जा रही है। उधर एएसपी ऊना विनोद धीमान ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।