इनेलो नेता अभय चौटाला का जेजेपी पर बड़ा हमला, जींद में दिग्विजय को बताया बाहरी

ख़बरें अभी तक। नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने जींद चुनाव को लेकर कहा कि जींद का विकास ओपी चौटाला के राज में हुआ है. अभय चौटाला ने कहा कि ओपी चौटाला का सपना था कि जींद को इंडस्ट्रियल हब बनाया जाए. इनेलो की सरकार बनने पर जींद में रोजगार के नए अवसर प्रदान किए जाएंगे.

वहीं अभय ने जेजेपी पर निशाना साधते कहा कि जेजेपी सिर्फ 4 लोगों की पार्टी है. उनका भी आपस में एक दूसरे पर भरोसा नहीं है.

दिग्विजय चौटाला पर तंज कसते हुए अभय चौटाला ने कहा कि वो बाहरी कैंडिडेट हैं. जजपा को चुनाव लड़ने के लिए कोई उम्मीदवार मिला ही नहीं.

वहीं सुरजेवाला पर निशाना साधते कहा कि अब तक विधानसभा में 70 डिबेट हुई. लेकिन रणदीप सुरजेवाला सिर्फ 6 में शामिल हुए. वो भी सिर्फ हाजिरी लगाने के लिए. जहां से मौजूदा विधायक हैं उन्होंने वहां की जनता की आवाज नहीं उठाई.

अभय चौटाला ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सबसे खस्ता हालत तो बीजेपी की है. जिसने इनेलो से निकले हुए इंसान को टिकट दिया. अभय ने कहा कि कृष्ण मिड्डा ने अपने पिता के साथ विश्वासघात किया है.