फतेहाबाद के गांव हांसपुर में गैस टैंकर ने कुचला 14 साल का मासूम

ख़बरें अभी तक: फतेहाबाद के गांव हांसपुर में सरदूलगढ़-रतिया रोड़ पर एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे में 14 साल के मासूम की मौत हो गई। हादसा एक गैस टैंकर की वजह से हुआ। गैस टैंकर मासूम को रौंदते हुए आया और करीब 500 फ़ीट तक टायर के नीचे ही घसीटता हुआ लाया।  टायर के नीचे मासूम की लाश घसीटते हुए गैस टैंकर की लाइव तस्वीरे सड़क किनारे एक दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने गैस टैंकर में तोड़फोड़ की और करीब 4 घंटे तक रोड जाम रखा। घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी व 4 थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंचीं।

हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 14 वर्षीय मासूम अपनी बहन के साथ स्कूटी पर मेडिकल शॉप से दवाई लेने गया था और वापस आते समय हादसे का शिकार हो गया।वहीं मृतक के चाचा मनप्रीत का आरोप है कि बड़े गैस टैंकर वाहनों को इस लिंक रोड पर चलाना गैर कानूनी है, लेकिन फिर भी प्रशासन की लापरवाही की वजह से यहां टैंकर चल रहे हैं और काफी हादसे इन टैंकर की वजह से हो चुके हैं। मनप्रीत ने कहा कि उसके भतीजे के साथ हादसा होने के बाद भी प्रशासन के अधिकारी कई घंटों बाद मौके पर आए जिससे ग्रामीणों में रोष रहा। वहीं फतेहाबाद थाना के एसएचओ रिछपाल सिंह ने बताया कि हांसपुर में गैस टैंकर की चपेट में आने से मासूम बच्चे की मौत के मामले में परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं और टैंकर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।