हिमाचल: बहुचर्चित गुड़िया मर्डर केस मामले में पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी को कोर्ट से नहीं मिली राहत

ख़बरें अभी तक। बहुचर्चित गुड़िया मर्डर केस से जुड़े सूरज लॉकअप हत्याकांड मामले में न्यायिक हिरासत पर चल रहे शिमला के पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। गुरुवार को हाईकोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई हुई।

वहीं डीडब्ल्यू नेगी की जमानत के लिए अगली सुनवाई 11 मार्च को तय की गई है। गौरतलब है कि शिमला के पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी को गुड़िया मर्डर केस से जुड़े सूरज लॉकअप हत्याकांड में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है तब से वह न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं।

नेगी ने साल 2018 के फरवरी महीने में जमानत के लिए हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी, लेकिन याचिका पर सुनवाई काफी समय से टलती आई है और उन्हें जमानत नहीं मिल सकी है।

गौरतलब है कि पुलिस लॉकअप में गुड़िया के साथ दुष्कर्म और हत्या के कथित आरोपी सूरज की पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में सीबीआई ने पूर्व आईजी जहूर जैदी समेत आठ पुलिस कर्मचारियों को बीते साल 29 अगस्त को गिरफ्तार किया था। सीबीआई की ओर से गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी तभी से ही न्यायिक हिरासत में हैं।