पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने ढींगरा आयोग की रिपोर्ट को किया खारिज

ख़बरें अभी तक। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने ढींगरा आयोग की रिपोर्ट को खारिज कर  दिया है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ढींगरा आयोग के गठन को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी और ढींगरा आयोग को गैरकानूनी तरीके से गठन का आरोप लगाया था जिसके बाद कोर्ट ने ढींगरा आयोग की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है।

बता दें कि मनोहर सरकार ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार के दौरान हुई भूमि घोटालों की जांच को लेकर ढींगरा कमीशन का गठन किया था और उसके अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश एस एन ढींगरा को बनाया गया था।

ढींगरा आयोग ने हुड्डा सरकार के दौरान जमीन आवंटन को लेकर हुई धांधलियों की रिपोर्ट सरकार को सौंप दी थी लेकिन इस रिपोर्ट के सावर्जनिक ना करने और ढींगरा आयोग के गठन पर सवाल उठाते हुए हुड्डा ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।