हिमाचल में बनी दवाईयों के सैंपल फेल

ख़बरें अभी तक। CDSCO ने दिसंबर महीने का ड्रग अलर्ट जारी कर दिया था। जांच में प्रदेश के कई दवाई निर्माता कंपनियों को बड़ा झटका लगा है। देशभर की 29 दवाओं सहित हिमाचल में बनी आठ दवाइयों के सैंपल्स को खराब पाया गया है।

सीडीएससीओ ने खराब दवाओं का स्टॉक वापिस मंगवाने और संबंधित कंपनियों को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है। राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मारवाह ने बताया कि सभी संबंधित उद्योगों को नोटिस जारी किए गए हैं। दवाओं का बैच रिकॉल करने के लिए भी कहा है। सभी संबंधित दवा उद्योगों से सैंपल फेल होने का कारण पूछा जाएगा। संतोषजनक जवाब न मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।