सवर्ण आरक्षण बिल राज्यसभा में पास, महज तीन दिन में पास हुआ बिल

ख़बरें अभी तक। सवर्णों को 10 % आरक्षण बिल मंगलवार को लोकसभा में पास होने के बाद, इसे राज्यसभा में पेश कर किया गया। बुधवार को बिल राज्यसभा में भी पास हो गया। बिल की सबसे खास बात यह है कि अंतिम वक्त तक इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी।

यह बिल भी मीडिया और राजनीतिक जानकारों के लिए भी अचानक से चौंका देने वाला कदम रहा। राजनीतिक जानकारों को भी इस बिल के बारे में भनक तक नहीं लगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने जब इस बिल को मंजूरी दे दी, उसके बाद दुनिया को इस बारे में जानकारी मिली कि केंद्र सरकार इस तरह का कोई बिल ला रही है।

गरीब सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने वाला बिल राज्‍य सभा में दो तिहाई वोट के साथ पास हुआ। सदन में कुल 172 सदस्‍य मौजूद थे। इसके पक्ष में 165 और विपक्ष में 7 वोट पड़े। संसद के दोनों सदनों से बिल पास हो चुका है। अब इस बिल को राष्‍ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।