अज्ञात बिमारी के कारण लगभग 50 दुधारू पशुओं की मौत

ख़बरें अभी तक: चरखी दादरी जिले के एक ग्रामीण क्षेत्र में  अज्ञात बिमारी के कारण लगातार दुधारू  पशुओं की मौत हो रही हैं, जिसके कारण पशुपालकों की चिंता बढ़ गई है। जिले के गांव मेहड़ा में फैली इस बीमारी ने अब तक करीब 50 दुधारूपशुओं को मौत की नींद सुला दिया है।ग्रामीणों की माने तो  बुखार आने के बाद पशु की मौत हो रही है।

हालांकि पशुपालन विभाग की टीम ने कमान संभालते हुए उपचार शुरू कर दिया है। बावजूद इसके पशुओं की मौत का सिलसिला लगातार जारी है।बीते सात दिनों में कम से कम जिला के गांव मेहड़ा में करीब 50 पशुओं की इस अज्ञात बीमारी से मौत हो चुकी है, वहीं इतने ही पशु इस बीमारी से पीडि़त हैं। पशु चिकित्सकों के अनुसार यह बीमारी गलघोटू या मुंहखुर की तरह ही है। अभी तक इस बिमारी के सही कारणों का पता नही चल पाया है।