ट्रेड युनियन की महिला प्रदर्शनकारियों की हुई ट्रैफिक पुलिस से झड़प

ख़बरें अभी तक: ट्रेड युनियन की राष्टव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन सीटू की रैली हुई, जिसमें पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। एक पुलिसकर्मी द्वारा रैली का अनुमति पत्र मांगने पर यह विवाद हुआ।

ऊना ट्रैफिक पुलिस को सीटू की रैली रोकना महंगा पड़ा।रैली रोकने के कारण गुस्साई महिला प्रदर्शनकारियों ने ऊना थाने का घेराव कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और साथ ही पुलिस ट्रैफिक इंचार्ज को ससपेंड करने की मांग उठाई।राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन सीटू के बैनर तले आंगनबाड़ी वर्कर्स रैली निकाल रही थी

। जब रैली रेड लाइट चौक पर पहुंची तो ऊना की ट्रैफिक पुलिस ने प्रदर्शकारियों के काफिले को रोक दिया जिस पर प्रदर्शकारी भड़क उठे और थाना सदर में पहुंच कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना कर दिया। महिला प्रदर्शनकारियों  ने चेतावनी दी है कि यदि सीटू सचिव को अरेस्ट किया गया तो सीटू की सभी महिलाएं गिरफ्तारी देंगी।