11 जनवरी को पेशी के दौरान हो सकता है माहौल खराब, सुरक्षा एजेंसियो ने संभाला मोर्चा

ख़बरें अभी तक। रोहतक सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या मामले में पंचकूला की विशेष अदालत में 11 जनवरी को फैसला सुनाया जाएगा। गुरमीत सिंह राम रहीम की पेशी को लेकर खुफिया विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इस दिन रोहतक पुलिस को माहौल खराब होने का अंदेशा है। वहीं, पेशी के दौरान काफी संख्या में समर्थक जुट सकते हैं।

ऐसे में रोहतक से पंचकूला तक सुरक्षा इंतजाम करने में पुलिस को काफी दिक्कत होगी। सिरसा में हरियाणा पुलिस की 2 कंपनियां पहुंच चुकी है और 11 जनवरी तक सुरक्षा का जिम्मा संभालेगी। पुलिस ने सिरसा शहर से लेकर डेरा सच्चा सौदा तक फ्लैग मार्च निकाला। सिरसा में कुल 12 कंपनियों को बुलाया गया है जो आज देर शाम तक सिरसा पहुंचेगी जिसमे 5 डीएसपी भी पहुंचेंगे।  साथ ही 1 कंपनी कमांडो की भी पहुंचेगी। सिरसा शहर में 14 नाके भी लगाए जाएंगे।  डीएसपी रविंद्र तोमर ने बताया कि सिरसा के उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने सिरसा में धारा 144 लगाई है। उन्होंने कहा कि राम रहीम की पेशी को लेकर सिरसा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है और डेरे में जाने वाले वाहनों की जांच की जाएगी।