प्रदेश में फैला स्वाइन फ्लू का प्रकोप, फतेहाबाद में 3 तो चंडीगढ़ में एक मामला आया सामने

फतेहाबाद में लगातार बढ़ रहे स्वाइन फ्लू के मामलों से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। चार दिन पहले पुष्टि के लिए रोहतक पीजीआई भेजे गए 12 आशंकितों की रिपोर्ट में 12 में से 3 मरीजों को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है जिनमें एक 5 साल की बच्ची को शामिल है।
इससे पहले ही टोहाना उपमंडल में दो महिलाओं की स्वाइन फ्लू के कारण मौत हो चुकी है। विभाग के अधिकारी व कर्मचारी लगातार मास्क बांटकर व लोगों को उक्त बुखार के लक्षण व बचाव के उपाय बताकर जागरूक कर रहे हैं।

साथ ही बता दें कि चंडीगढ़ में भी स्वाइन फ्लू का एक मरीज मिला है. बताया जा रहा है वो मरीज पंजाब गया था जिसके बाद से उसे बुखार की शिकायत हुई थी. जांच में पता चला की वे स्वाइन फ्लू से ग्रसित है