सिटिजन संशोधन बिल पास होने के बाद BJP प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा

खबरें अभी तक। मंगलवार को संसद में केन्द्र सरकार ने नागरिकता संशोधन विधेयक पारित कर दिया है यह विधेयक बांग्लादेश,पाकिस्तान और अफगानिस्तान के छह गैर मुस्लिम अल्पसंख्यक समूहों के लोगों को भारतीय नागरिकता हासिल करने में आ रही बाधाओं को दूर करने का प्रावधान करता है. जब लोकसभा में नागरिकता (संशोधन) विधेयक पारित हुआ तो उसके कुछ ही देर बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता मेहदी आलम बोरा ने इसका विरोध करते हुए मंगलवार को पार्टी के सभी पदों से त्याग पत्र दे दिया.

बता दें कि मेहदी आलम ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास को अपना त्यागपत्र सौंप दिया. उन्होंने अपने त्यागपत्र में लिखा है कि,” मैं नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करता हूं. मैं सही अर्थों में महसूस करता हूं कि इससे असमी समाज को हानि होगी.’’

मेहदी आलम ने कहा ‘‘यह विधेयक असमी समाज के धर्मनिरपेक्ष ढांचे को प्रभावित करेगा. इसलिए मैं लगातार इसका विरोध करता आ रहा हूं.’’बोरा ने कहा, ‘‘लोकसभा में इस विधेयक के पारित होने के बाद मैं भाजपा से सहमत नहीं हो सका और इसलिए मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं.