हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले

ख़बरें अभी तक। प्रदेश सरकार की मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग हुई जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। बैठक की अध्यक्षता सीएम जयराम ने की।

मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में विधानसभा के बजट सत्र को मंजूरी दी गई। इसके अलावा सरकार ने पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 1065 पदों को भरने की भी मंजूरी दी। सरकार ने चिकित्सकों के 200 पद भरने का फैसला किया है। साथ ही गुड़िया बोर्ड के लिए अलग कार्यालय और पद सृजित किए गए है।

बता दें कि साल 2019 में हिमाचल मंत्रिमंडल की यह पहली बैठक थी। बैठक में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, बिक्रम सिंह ठाकुर और डा. राजीव सैजल मौजूद नहीं थे।