कर्मचारी ट्रेड यूनियनों की दो दिन की हड़ताल में शामिल हुई हरियाणा रोडवेज, प्रदेश में दिखा असर

ख़बरें अभी तक। केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ देश में आज दो दिवसीय हड़ताल आज से शुरु हो गई है. ये हड़ताल 8 से 9 जनवरी तक रहेगी. इसमें हड़ताल का समर्थन हरियाणा रोडवेज ने भी किया है.

इसी के साथ करीब 20 करोड़ कर्मचारी भी देशभर में आज हड़ताल पर है. वहीं प्रदेश में भी हरियाणा रोड़वेज के शामिल होने के बाद असर देखने को मिला है. कहीं कहीं पर हड़ताल का मिला जुला असर है तो कही पर ज्यादा देखने को मिल रहा है. सबसे ज्यादा हड़ताल का असर अभी तक अंबाला डिपो में देखने को मिला.

इस बारे में हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के सर्व कर्मचारी संघ और तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य प्रधान इंदर सिंह बढ़ाना ने कहा कि सभी कर्मचारी ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर सुबह से ही हड़ताल को सफल बनाने के लिए मुस्तैदी से खड़े हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार की दमनकारी नीतियों और हरियाणा रोडवेज के निजीकरण करने के खिलाफ हम एकजुट होकर सरकार के खिलाफ लड़ेंगे और जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी हम पीछे नहीं हटेंगे.