हिमाचल: बद्दी में दिनदिहाड़े व्यापारी को गोली मारकर लूट का मामला

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में दिनदिहाड़े व्यापारी को गोली मारकर लूट मामले में 21 घंटे बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस घटना के बाद क्षेत्र के व्यापारी खौफ में है।

वहीं घटना के बाद से ही पुलिस ने पूरे औद्यौगिक क्षेत्र बीबीएन का सीमाओं को सील कर दिया है। साथ ही पुलिस हर आने जाने वाली गाड़ियों की चैकिंग की जा रही है। बता दें कि इससे पहले भी इस क्षेत्र में कई लूट की वारदातें हो चुकी हैं। लूटेरों के इस तरहा बेखौफ वारदातों को अंजाम देने से पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है।

बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत संडोली के पास लुटेरों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब व्यापारी बाइक पर आ रहा था। पहले तो बाइक पर सवार नकाबपोश लुटेरों ने उसे बंदूक से डराया धमकाया गया। जब व्यापारी ने विरोध किया तो लुटेरों ने उसके ऊपर गोली चला दी थी।

लुटेरों करीबन 8 लाख लूटे और फरार हो गए थे। आसपास के लोगों की मदद से व्यापारी को बद्दी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां पर स्थित डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है।