HTET परीक्षा में चैकिंग स्टॉफ ने महिलाओं के उतरवाएं मंगलसूत्र, चुड़ियां और कोका, नहीं उतारने पर परीक्षा देने से रोका

ख़बरें अभी तक। HTET परीक्षा में एक बार फिर से महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार सामने आया है. यहा नकल रोकने के नाम पर परीक्षा देने के लिए आने वाली महिलाओं के नाक का कोका, कान की बालियां और लाल चूड़े उतरवा लिए गए. जिन महिलाओं ने नाक का कोका नहीं उतरा उन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर दाखिल नहीं होने दिया गया और वह परीक्षा देने नहीं दिया गया.

यहीं नहीं मौजूदा स्टॉफ ने भी उन महिलाओं की भी नहीं मानी जिनकी शादी को एक महीना भी नहीं हुआ है. परीक्षा केंद्र स्टाफ की मनमर्जी के चलते उन्हें लाल चूडा उतारना पड़ा रहा है.

वहीं सिरसा में तो एक ऐसा मामला सामने आया जहां महिला के नाक से कोका नहीं उतर रहा था. उसने मौके पर ज्वेलर्स को बुलाकर भी नाक का कोका उतारने की कोशिश की लेकिन नहीं उतरा. जिसके चलते उसे परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने के लिए नहीं जाने दिया.  उम्मीदवारों ने इसका विरोध करते हुए कहा है कि नाक के कोके से कोई संबंध नहीं है. इसकी शिकायत सीएम विंडो में की जाएगी.

 

1 comment

  • Jim 5 years ago

    It’s the best time to make some plans for the
    future and it’s time to be happy. I’ve learn this
    post and if I could I desire to recommend you some interesting things or tips.
    Perhaps you can write next articles regarding this article.

    I wish to read more things about it! There is certainly a lot to find
    out about this subject. I really like all of the points you
    have made. I could not refrain from commenting.
    Exceptionally well written! http://cspan.co.uk

Comments are closed.